बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और अभिनेता धर्मेन्द्र की छोटी बेटी आहना ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसकी फोटो सोशल मीडियो पर उनकी बड़ी बहन इशा देओल ने शेयर की
फोटो के साथ उन्होंने लिखा डैरियन वोहरा बाहें खोलकर अपने नाना पर प्यार बरसा रहा है। इस प्यारी फोटो पर चुटकी लेते हुए इशा ने अपने बड़े भाई सन्नी देओल के डायलॉग के आधार पर डैरियन के ढाई किलो के हाथ पर गौर करने को भी कहा है।
इस फोटो में आहना के पति वैभव वोहरा अपने बेटे को थामे हुए हैं और धर्मेन्द्र उसे चूम रहे है। घर में इस छोटे मेहमान का नाम डैरियन रखा गया है।
Post a Comment