अभिनेत्री पूजा भट्ट की आनेवाली फिल्म कैबरे में रिचा चड्ढा लुल सामने आया है। फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फिल्म की कुछ तस्वीरें सामने आई है। पूजा भट्ट के निर्देशन बन रही इस फिल्म में रिचा चड्ढा काफी अहम रोल कर रही है। हाल ही में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिचा की आनेवाली फिल्म मसान को स्टेंडिंग ऑवेशन मिला इस फिल्म में रिचा चड्ढा ने अपने रोल के लिए काफी प्रशंसा बटोरी है।
गौरतलब है कि कांस फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद रिचा मुंबई से सीधे जयपुर चली गई जहां पूजा भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म कैबरे की शूटिंग शुरू कर दी
Post a Comment