रितेश देशमुख पुलकित सम्राट की आनेवाली कॉमेडी फिल्म बंगिस्तान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है फिल्म का ट्रेलर एक्टर निर्देशक फरहान अख्तर ने ट्वीट करके रिलीज किया उन्होंने ट्रेलर के लिंक के साथ लिखा बंगिस्तान वासियों की पहली कॉमेडी पिक्चर एन्जॉय।
फिल्म के ट्रेलर काफी मजेदार है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा इस फिल्म की कहानी दो ऐसे आतंकवादियो पर बेस्ड है जो दुनिया को अपने तरीके से बदलना चाहते है इसी पर कॉमेडी बनती है। इस फिल्म में रितेश देशमुख हाफिज बिल अली नाम के शख्स का किरदार अदा कर रहे है। जो एक वीपीओ कार्यकर्ता की भूमिका निभाता है। फिल्म में अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडिज भी है जो स्पेशल अपीरयरेंस तौर पर फिल्म में नजर आयेंगी ।
इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे है। और इसे डायरेक्ट कर रहे है। करण अंशुमन। यह फिल्म 31 जुलाई 2015 को रिलीज होगी।
Post a Comment