बॉलीवुड की क्वीन 'कंगना रनौत' और 'इमरान खान' की आनेवाली फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म लिव इन रिलेशन की मॉर्डन लव स्टोरी है। ट्रेलर में पायल यानि कंगना रनौत, और मैडी यानि इमरान खान पांच साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहते है मैडी कंगना के साथ रहते रहते है कंगना से सच्चा प्यार करने लगता वही दूसरी कंगना उसे छोड़कर चली जाती है।
इसी दौरान इमरान कई इमोशनल दौर से गुजरते है। फिल्म बिल्कुल आज की युवा पीढ़ी को देखकर कर बनाई गई है जिसमें लव इमोशनल के साथ कॉमेडी भी है फिल्म में कई डबल मीनिंग डायलॉग्स जो जिसका आपको ट्रेलर देखकर अंदाजा हो जायेगा। इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया है और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया यह फिल्म इसी साल 18 सितंबर को रिलीज होगी।
Post a Comment