अब 4 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म ‘हीरो’


सुपरस्टार  सलमान खान और फिल्मेकर सुभाष घई के सह निर्माण में बन रही फिल्म 'हीरो' की नई रिलीज डेट सामने आई पहले यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन अब यह 4 सितंबर को रिलीज होगी। बता दें इसकी जानकारी सलमान ने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर डालते हुए।  उन्होंने लिखा पीछे हट जाएं, चार सितंबर को हीरो आ रहा है, ‘हीरो’ फिल्म आ रही है। इस पोस्टर में  सूरज  लिखा हुआ है।
tt
गौरतलब है कि इस फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी वह आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं। फिल्म 1983 में आई इसी नाम की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है जिसमें जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

0/Post a Comment/Comments