संजय लीला भंसाली फ़िलहाल उनके जीवन की सबसे महत्वकांशी फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग में बेहद व्यस्त होते हुए भी उन्होंने अपने कास्ट और क्रू के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, बस इतना ही नही उन्होंने इस इफ्तारी पार्टी के लिए मेनू भी खुद ही तय किया साथ में यह भी निश्चित किया की इफ्तारी के समय फिल्म के सारा क्रू मौजूद हो । इस मौके पर स्वयं बिरजू महाराज भी मौजूद थे।
सूत्रों की माने तो ” सभी ने एक लंबा ब्रेक लिया , बहुत समय तक सभी गप्पे करते रहे और उसके बाद सभी फिर से शूटिंग में लग गए , यह सभी लोग लम्बे समय से एक दूजे के संग काम कर रहे है उनका आपस में तालमेल भी अच्छा है। यह टीम रात दिन फिल्म पर काम कर रही है , वे हर काम शेड्यूल पर डेडलाइन पूरा करने पर ध्यान दे रहे है। अगर इतनी व्यस्तता में एक ब्रेक मिल जाए तो सचमुच यह टीम को बेहद रिफ्रेश कर देता है।
इस फिल्म में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है 18 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है।
Post a Comment