नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘ मांझी दा माउंटेन मैन’ ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म बिहार के गया जिले के दशरथ मांझी की जिंदगी पर आधारित है। गांव में ख़राब चिकित्सा सेवाओं के चलते दशरथ मांझी की पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद 1960 में उन्होंने गहलौर के पास पहाड़ी को काट पास के क़स्बों से गांव की दूरी कम करने का फ़ैसला किया था। उन्होंने अपने दम पर पहाड़ का 360 फ़ीट लंबा और 30 फ़ीट चौड़ा हिस्सा काट कर रास्ता बनाया था। जिसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी के 22 साल दिए उन्होंने महज एक छैनी-हथौड़े से इस हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया।
फिल्म का ट्रेलर काफी भावुक और आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देने वाला है। फिल्म में नवाजु्द्दीन सिद्दीकी इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठ रहे है। ट्रेलर में वह दशरथ मांझी द्वारा कही बात को बोलते दिख रहे है मांझी ने कहा था कि (भगवान के भरोसे मत बैठो, क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो)
गौरतलब है कि दशरथ मांझी आमिर खान के शो सत्यमेव जयते से सुर्खियों में आए थे।
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अलावा राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में है इस फिल्म को केतन मेहता ने निर्देशित किया है। जो 21 अगस्त 2015 को रिलीज होगी।
Post a Comment