VIDEO!! ‘बजरंगी भाईजान’ का नया गाना ‘आज की पार्टी’ रिलीज


सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के चर्चे हर जगह जोर शोर है जहां एक तरफ सलमान के फैंस इस फिल्म का इंतजार नही कर पा रहे है वही सलमान भी फिल्म कोई ना कोई वीडियो या सॉन्ग ट्विटर के जरिए दर्शको तक पहुंचा रहे है अब उन्होंने फिल्म नया गाना  'आज की पार्टी मेरी तरफ से' सॉन्ग ट्विटर पर शेयर किया गाने के लिंक के साथ उन्होंने लिखा यह देखो।
salman tweet
इस गाने को मशहूर गायक मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है वही गाने को लिखा है शाबीर अहमद ने गाने का म्यूजिक दिया प्रीतम ने  वही इस डांस से भरे गाने को कोरियाग्राफ किया है रेमो डिसूजा ने  फिल्म 15 जुलाई 2015 को रिलीज होगी।

0/Post a Comment/Comments