VIDEO!! राखी सावंत ने कहा क्लीवेज पर पैसा खर्च किया है दिखाना तो बनता है
byBollywoodlocha0-
बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत का फेम बॉलीवुड ने #bajaoed नाम से यूट्यूब पर एक वीडियो लांच किया है। इस वीडियो में बॉलीवुड कलाकार राखी ने खुद को लेकर किए गए कुछ ट्वीट्स पर जवाब दिए और उन पर बात भी की. इस दौरान कई बार राखी ने हदें तोड़ते हुए भद्दी बातें भी कहीं और बेतुके जवाब भी दिए।
इस वीडियो के जरिए राखी सावंत ने खासतौर पर सनी लियोन को निशाना बनया उन्होने सन्नी लियोन पर कमेंट किए।
एक यूजर के ट्वीट के जवाब में राखी ने कहा, ”मुझे लगता है कि राखी सावंत का जन्म सिर्फ क्लीवेज दिखाने के लिए ही हुआ है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा मैंने अपनी क्लीवेज पर बहुत पैसा खर्च किया है, तो दिखाऊंगी ना यार. ”
इसके साथ ही विराट नाम के एक यूजर के यह कहने पर कि वह राखी को प्यार करता है, इस पर राखी ने विराट और अनुष्का की बात करते हुए जमकर चुटकी ली।
इस वीडियो में राखी ने मीका सिंह राहुल यादव ललित मोदी विराट कोहली समेत अनुष्का शर्मा पर भी बात की है।
आप खुद ही देख लीजिए राखी सावंत का यह बिंदास वीडियो
Post a Comment