दो अजनबी देशों के दो प्रशंसित फिल्म निर्देशक जब पहली बार मिले तो उनके बीच आखिर किस बात पर रिश्ता कायम हुआ? खाने के प्रति उनका प्यार! जी हां हम तिग्मांशु धूलिया और पाकिस्तानी निर्देशक सबीहा सुमार की बात कर रहे हैं। हाल ही में जब दोनों निर्देशक एक आम कार्य ‘एकता के लिए उत्साह‘ (ज़ील फाॅर यूनिटी) का प्रचार करने हेतु अमृतसर में मिले, तो उन्होंने अपने पसंदीदा विषय - फूड पर बातचीत करना शुरू कर दिया।
तिग्मांशु ने सबीहा को अगली बार देश आने पर मुंबई में अपने घर आने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन इस कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट भी है। तिग्मांशु, जिनका खाने के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है, ने डिनर पर बुलाने के बजाय उनके लिए उनके घर पर मटन बिरयानी बनाने का प्रस्ताव दे डाला। सबीहा ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपने पारंपरिक पाकिस्तानी मसाले और फ्लेवर्स लाने तथा तिग्मांशु व उनके परिवार के लिए व्यंजन पकाने के लिए जल्द ही भारत आने का वादा किया। ऐसे समय में जब हम विभाजन की राजनीति से घिरे हुये हैं, तो क्या पाकिस्तानी दोस्त की ओर से यह एक मधुर संकेत नहीं है?
Post a Comment