फिल्म ‘बागी’ का पहला गाना रिलीज रोमांटिक अंदाज में दिखे टाइगर-श्रद्धा


टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी ‘रेबल्स इन लव’ का पहला गाना ‘सब तेरा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में  टाइगर-श्रद्धा की रोमांटिक कैमेस्ट्री साफ नजर आ रही है। इस रोमांटिक गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया है और इसके बोल लिखे संजीव चतुर्वेदी ने। गाने को खुद श्रद्धा कपूर और अमाल मलिक ने गाया है।


फिल्म बागी एक ऐसे विद्रोही पर आधारित है, जो अपने प्यार के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ता है। जिसे शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।

0/Post a Comment/Comments