सावधान इंडिया का एक सेगमेण्ट होस्ट करने के बाद टेलिविजन पर भगवान कृष्ण की भूमिका निभा कर लोकप्रिय हुए सौरभ राज जैन अब भक्ति आधारित शो ‘भक्तों की भक्ति में शक्ति’ को होस्ट करते दिखाई देंगे। सौरभ ने कहा, ‘‘मैं ऐसे शोज होस्ट करना पसंद करता हूं क्योंकि इसके जरिए आप दर्शकों से किसी किरदार के रूप में नहीं बल्कि खुद के रूप में जुड़ते हैं।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें सिर्फ माइथोलाॅजिकल शोज करते हुए टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगता, सौरभ कहते हैं, ‘‘खुशकिस्मती से
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें सिर्फ माइथोलाॅजिकल शोज करते हुए टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगता, सौरभ कहते हैं, ‘‘खुशकिस्मती से
मैं दूसरे अंदाज वाले शोज में भी काम कर रहा हूं। दूसरी बात यह है कि भगवान कृष्ण के रूप में लोकप्रिय होने पर मुझे कोई समस्या नहीं है क्योंकि उनका किरदार हर शो में खूबसूरती से निखर कर सामने आता है। बल्कि मुझे फिर से भगवान कृष्ण की भूमिका करने में दिक्कत नहीं अगर यह भूमिका पहले की मेरी भूमिकाओं के टक्कर की हो।’’
सौरभ ‘भक्तों की भक्ति में शक्ति’ के शुरुआती एपिसोडों की शूटिंग के लिए वैष्णोदेवी और देहरादून जा चुके हैं।
सौरभ ‘भक्तों की भक्ति में शक्ति’ के शुरुआती एपिसोडों की शूटिंग के लिए वैष्णोदेवी और देहरादून जा चुके हैं।
सौरभ 19 साल की उम्र में देश के पसंदीदा यूथ शो रिमिक्स में काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने भारतीय टेलिविजन पर भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की भूमिकाएं निभाईं। देखिए भक्तों की भक्ति में शक्ति बहुत जल्द लाइफ ओके पर
Post a Comment