पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनी फिल्म अजहर का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
इस पोस्टर को फिल्म में अजहरूद्दीन की भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा एक इंसान जिसने सब कुछ सहा। 'अजहर' का नया पोस्टर। उन्हें पसंद करें, उनसे नफरत करें और उन्हें 13 मई को देखें।
फिल्म के इस पोस्टर में एक बिलबोर्ड पर लगे पत्रिका के जलते हुए मुख्य पृष्ठ पर छपे इमरान के चेहरे को दर्शाया गया है। वही पोस्टर में इमरान और नरगिस के बैकग्राउंड में पब्लिक को अजहर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है. पुलिस कर्मी बैनर और पोस्टर्स में आग लगाने वाली भीड़ पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्म में पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को दिखाया जाएगा. फिल्म‘अजहर’का निर्देशन टोनी डिसूजा ने किया है. इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म इमरान हाशमी नरगिस फाकरी के अलावा प्राची देसाई, नरगिस फाकरी, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी गौतम गुलाटी, भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 13 मई 2016 को रिलीज होगी।
Post a Comment