नाना पाटेकर से मोहब्बत करती थी मनीषा कोइराला, इस एक्ट्रेस के साथ नाना को सोता देख खत्म कर दिया था रिश्ता

nana-patekar-manisha-koirala-love-story

Nana Patekar Manisha Koirala Love Story: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक मनीषा कोइराला इस साल अगस्त के महीने में 54वां बर्थडे मनाया हैं, इसके साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके 33 साल भी पूरे हो गए। बता दें कि मनीषा दो वर्ष पहले जानलेवा बीमारी कैंसर से जंग लड़ रही थीं और उन्होंने इस जंग को जीत ली। मनीषा ने 1991 में सौदागर फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरआत की थी। मनीषा अपने वक़्त की जानी मानी अभियंत्री थीं। उनके अफेयर की चर्चाएं खूब फैली थीं, मगर मनीषा कोइराला का एक अफेयर जिसके बारे में बहुत चर्चा होती है। असल में, एक बार मनीषा का नाम नाना पाटेकर के साथ भी जोड़ा गया था। नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की लव स्टोरी ने खूब चर्चा बटोरीं थी। साल 1996 में जब दोनों ने एक साथ फिल्म अग्नि में काम किया था तब फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित होने लगे। उसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। उन दोनों को संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी में भी एक साथ काम मिल गया। इस फिल्म में काम करते हुए दोनों की नजदीकियां और बढ़ गई थीं। उस वक़्त मनीषा के पड़ोसियों ने ये बात भी बताई थी कि उन्होंने कई बार सुबह सुबह नाना पाटेकर को मनीषा के घर से जाते हुए भी देखा है।

मनीषा के लिए ये अफेयर बहुत मुश्किल भरा था, क्योंकि नाना पाटेकर की उस वक़्त शादी हो चुकी थी। मनीषा ये बात जानती थीं कि वो नाना के पत्नी की जगह कभी नहीं ले सकती हैं और ना ही नाना पाटेकर ने कभी ऐसा सोचा भी था। इस लव स्टोरी के अंत की वजह उस वक़्त की एक और सुपरस्टार अभिनेत्री आयशा जुल्का बनीं, मगर माना जाता है कि आयशा के एंट्री से पहले ही नाना और मनीषा के रिश्ते में अनबन होनी शुरू हो चुकी थी। नाना पाटेकर शादीशुदा थे, फिर भी वो मनीषा के साथ बहुत पॉजेसिव हो रहे थे। उनको लेकर रोकटोक और कपड़ो के लिए भी टोकने लगे थे, जिससे मनीषा परेशान होने लगी थीं। Nana Patekar Manisha Koirala Love Story

जब मनीषा ने एक दिन नाना पाटेकर और आयशा जुल्का को एक साथ एक कमरे में देख तो नाना और आयशा को एक साथ देखकर मनीषा बहुत नाराज हो गई थीं। इसके बाद मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर के साथ रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। Nana Patekar Manisha Koirala Love Story

19 जून 2010 में मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी कर ली। बता दें कि मनीषा भी नेपाल से ही हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपना जीवनसाथी एक नेपाली बिजनेसमैन को चुना। ज्ञात हो कि दोनों की मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी। साल 2012 में मनीषा ने अपने पति से तलाक ले लिया। इसके बाद भी मनीषा कुछ फिल्मों में दिखती रहीं, मगर उनका करियर पहले की तरह नहीं रहा।

0/Post a Comment/Comments